लकनऊ. पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) कैडर के अधिकारियों से संवाद बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिसके मुताबिक GSO को प्रतिदिन 10 पीपीएस अधिकारियों से बात करने और उनसे 3 विषयों पर सूचना लेने का निर्देश है.

इन तीन विषयों में पहला विषय है सेवा संबंधी मामले, लम्बित जांच, दण्ड,अपील, स्थाईकरण, पदोन्नति. दूसरा विषय निजी समस्याएं, मेडिकल बिल, अवकाश, यात्रा/ शिक्षा/ सम्पत्ति क्रय अनुमति आदि से संबंधित होगा. वहीं तीसरे विषय में ऑपरेशनल समस्या, वरिष्ठ /कनिष्ठ, असहयोग अभियोजन उच्च न्यायालय की समस्याएं,अन्य जनपद से समन्वय, वीआईपी ड्यूटी, आदि बातों को शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें : शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू, ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे अप्लाई

पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मुहीम तेज

बात दें कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण के कार्यभार संभालते ही पूरे प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की मुहिम तेज हो गई है. डीजीपी लगातार बैठकों, संवाद और निरीक्षण के जरिए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं और पुलिसिंग को जनता के अनुकूल बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को ट्रेनी पीपीएस रैंक के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें फील्ड में जिम्मेदारी और नेतृत्व के लिए तैयार रहने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

इसके अलावा डीजीपी ने कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध, फोरेंसिक साइंस और जन शिकायतों के तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के लिए कहा. डीजीपी ने पीपीएस इम्तिहान लेते हुए कहा कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं और जनता के विश्वास को मजबूत बनाएं. यही नहीं इस दौरान डीजीपी ने कहा कि वे अपने-अपने सर्किल के थानेदारों के साथ बैठक कर उन्हें बताएं कि क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाएं ताकि पुलिस अपराधियों की गर्दन तक आसानी से पहुंच सकें.