नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक दिन पहले हुई नक्सली मुठभेड़ में हॉकफोर्स जवान शिवकुमार शर्मा घायल हो गया था। जिसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर डीजीपी सुधीर सक्सेना आज बालाघाट पहुंचे। जिनके साथ में लॉ एंड ऑर्डर इंटेलिजेंस आईजी योगेश देशमुख भी मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में बालाघाट सहित मंडला, डिंडौरी व अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक, आईजी सहित हॉक फोर्स और कोबरा बटालियन के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस दौरान नक्सलवाद के खात्मे को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई।
नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी कामयाबी
मीडिया से चर्चा करते हुये डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बताया कि बालाघाट नक्सल प्रभावित है। पिछले पांच सालों में यहां नक्सल विरोधी अभियान में जिला पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीवीसी रेंक के नक्सलियों सहित कई हार्डकोर ईनामी नक्सलियों को धराशाई किया गया है। देश के गृहमंत्री के निर्देश के अनुसार नक्सल खात्मा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। यहां पर कोबरा, सीआरपीएफ और हॉकफोर्स तैनात हैं। जिनके द्वारा नक्सल उन्मूलन में अभियान चल रहा हैं।
विशेष अभियान में हमारा एक जवान घायल हो गया
इसी के तहत एक दिन पहले चलाए जा रहे विशेष अभियान में हमारा एक जवान घायल हो गया। जिसके संबंध में मुख्यमंत्री ने जवान के उपचार को लेकर चिकित्सक से चर्चा की। साथ ही तमाम खर्च सरकार की ओर से वहन करने के लिए कहा गया है। जवानों को उन्होंने प्रोत्साहित किया है।
घायल जवान से मिलने जाएंगे गोंदिया
डीजीपी ने कहा कि बालाघाट से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिये हम संकल्पित हैं। आज वे बालाघाट आईजी इंटीजेंस लॉ एंड आर्डर के साथ आये थे। हमने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा की हैं। उन्होने कहा कि हमारी फोर्स का मनोबल बहुत ऊंचा हैं। हम नक्सलवाद को खत्म करके रहेगें।इस दौरान उन्होंने बताया कि वह जवान से मिलने के लिये गोंदिया भी जाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक