हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जी-20 का आयोजन होगा. इसको लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना ने पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अहम दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में एडिश्नल डीजी इंटेलीजेंट्स, आईजी लायन ऑर्डर से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.

दरअसल इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन सहित बड़े आयोजनों नव वर्ष में आयोजित किया जाना है. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस और अन्य एजेंसी से जुड़े विभागों पर है. इसी के तहत शहर में लगातार बैठकों का दौर जारी है. डीजीपी सुधीर सक्सेना अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में इंदौर कमिश्नर और आईजी ग्रामीण ने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर के आयोजन का जायजा लिया.

VIDEO: ये शख्स पापड़ की तरह चबाकर खा जाता है शेविंग ब्लेड, 18 साल से रोज खा रहा 10 ब्लेड, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा को लेकर चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली. तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है. इंदौर पुलिस इस आयोजन को सफल और सुरक्षित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिसको लेकर पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए है.

साध्वी प्रज्ञा को मिला उमा भारती का समर्थनः बोली- हर सनातनी के पास शस्त्र होना चाहिए, कांग्रेस ने ली चुटकी, सुरेश पचौरी बोले- उमा के कारण ही 2023 में जाएगी बीजेपी की सरकार

विदेशी मेहमानों को इंदौर में अच्छा और सुरक्षित वातारण उपलब्ध करवाया जाएगा. सभी लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं. खास तौर पर इंदौर की जनता पूरा सहयोग कर रही है. जिसमें पुलिस भी पूरी तरह से हेल्पिंग मोड में कार्य करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus