शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी सुधीर सक्सेना ने शनिवार को भोपाल स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का निरीक्षण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली. डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद किए गए कार्यों की समीक्षा की. सीपी मकरंद देउस्कर, एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर समेत कई बड़े अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे.
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद किए गए कार्यों की समीक्षा की. भविष्य में और बेहतर तरीके से कार्य कर सकें, उसको लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में भोपाल पुलिस अधिकारियों ने संसाधन और बल की कमी बात रखी. डीजीपी ने भोपाल सीपी से बल, संसाधान की कमी की रिपोर्ट मांगी है. इस कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.
इसके साथ ही डीजीपी सक्सेना ने बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में साइबर क्राइम और बढ़ेगा उसको लेकर हमें तैयार रहना है. वहीं थाना लेवल पर साइबर टीम तैनात करने पर फोकस करने की बात कही है. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी डीजीपी ने चिंता जताई है. डीजीपी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
MP: सरकारी गाड़ी में शराब! ठेकेदार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, इधर शराब में जहर खुरानी से एक की मौत, मरने से पहले लिखे सबूत में इस महिला का जिक्र
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें