हेमंत शर्मा, रायपुर। पुलिस विभाग के मुखिया डीएम अवस्थी ने रायपुर रेंज के एसपी और आईजी की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा की. डीजीपी डीएम अवस्थी ने रेंज वाइस बैठक ली है. रायपुर रेंज के आईजी और एसपी की बैठक में अपराधिक मामलों पर बारीकी से समीक्षा की गई. इस बैठक में जिले के अपराध, अपराध में ट्रेंड, अपराधों का निराकरण, आरोपियों पर कार्रवाई, दुर्घटनाओं की संख्या, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई, गिरफ्तारी वारंटों की तामिली इस तरह के जो बेसिक पुलिसिंग के एक्सपेक्ट होते है उसकी बारीकी से समीक्षा की गई.
रेंजवार चल रही बैठक को लेकर डीआईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की यह मंशा थी कि रेंजवार बैठक करके जिलेवार अपराध की बारीकी से समीक्षा की जाए. और बैठक में पर्याप्त समय दिया जाए. सरगुजा और बिलासपुर रेंज की बैठक दो दिनों में हुई.
आज रायपुर रेंज की बैठक डीजीपी ने ली है. इस बैठक में जिले के अपराध, अपराध में ट्रेंड,अपराधों का निराकरण,आरोपियों पर कार्रवाई, दुर्घटनाओं की संख्या, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई, गिरफ्तारी वारंटों की तामिली इस तरह के जो बेसिक पुलिसिंग के एक्सपेक्ट होते है. उसकी बारीकी से समीक्षा हर जिले की है.
डीजीपी ने कहा कि सभी को आगे इस साल के तीन महीने बचे हैं. उसमें किस तरह कार्रवाई करना है उसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं. सभी जगह पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है. जो अपराध है उन पर किस तरह से लगाम लगाया जाए. और रेंज और जिलो के मध्य में समन्वय कैसे बढ़ाया जाए. सरकार की प्राथमिकता के विषय है जैसे अनियमित कंपनियों के निवेशकों की धन वापसी उस तरह की चीजों की भी बिंदुवार समीक्षा की गई है.