शब्बीर अहमद, भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले से मार पीट के बाद सेंट्रल कोतवाली थाने पर प्रदर्शन के मामले में प्रदेश के डीजीपी का बड़ा बयान सामने आया है. डीजीपी विवेक जोहरी ने कहा कि प्रदर्शन में पीएफआई और एसडीपीआई की भूमिका नहीं थी.
इसे भी पढे़ं : क्या दंगों की आग में इंदौर को सुलगाने की चल रही तैयारी ? PFI और SDPI का नाम आने के बाद मचा हड़कंप, इंटेलीजेंस हुआ एक्टिव
दरअसल, चूड़ी बेचने वाले तस्लीम उर्फ अकलीम से मारपीट के बाद बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में सेंट्रल कोतवाली थाना के बाहर प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का बयान आया था कि प्रदर्शन में एसडीपीआई और पीएफआई के लोगों की भूमिका सामने आई है. हालांकि अब डीजीपी विवेक जोहरी ने इस बात से इंकार कर दिया है.
बता दें इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में एक विशेष समुदाय का युवक चूड़ी बेचने पहुंचा था. वहां उसका नाम पूछने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. युवक ने कोतवाली थाना में शिकायत की कि उसके पास मौजूद 10 हजार रुपए, आधार कार्ड, सहित अन्य दस्तावेज और 25 हजार की चूड़ियों को आरोपियों ने लूट लिया. पीड़ित युवक ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसके साथ धार्मिक गाली गलौच भी की.
इसे भी पढे़ं : प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव लेंगे BJP की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक