अमृतसर . पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर में कहा है कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. हम किसी को भी राज्य में शांति और सद्भाव को भंग नहीं करने देंगे.
कुछ पाकिस्तान की आईएसआई के आदेश पर राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के लोग शांति चाहते हैं.
इससे पहले डीजीपी गौरव यादव ने बीते दिनों अमृतसर में कहा था कि जो भी शरारती तत्व है, जिनको विदेशी ताकतों, आईएसआई का सपोर्ट है, उनको पंजाब का माहौल खराब नही करने देंगे.
डीजीपी ने कहा कि विदेशों में बैठे पंजाबियों को कहना चाहता हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था कायम है. पंजाब में अमन-शांति है. पंजाब के बारे कोई गलतफहमी है तो उसे राज्य में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछ कर दूर करें.
इस मौके पर गौरव यादव ने यह भी कहा था कि आगामी बैसाखी पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित रखेगी.