90 दशक की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म धड़कन (Dhadkan) एक बार फिर सिनेमाघरों पर दस्तक देने जा रही है. साल 2000 में रिलीज हुई क्लासिक रोमांटिक फिल्म धड़कन (Dhadkan) री-रिलीज होने वाली है. एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जोड़ी और फिल्म के सदाबहार गाने आज भी फैंस की पसंद में बने हुए हैं. अब यह फिल्म डिजिटली रीमास्टर्ड वर्जन में वापस आ रही है.

‘धड़कन’ की दोबारा होगी रिलीज

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म धड़कन (Dhadkan) 23 मई, 2025 को री-रिलीज की जाएगी. इस सुपरहिट फिल्म तो डिजिटल रीमास्टर्ड वर्जन में बेहतर तस्वीर और साउंड क्वालिटी के साथ दर्शक इसे फिर से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म धड़कन (Dhadkan) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का लव ट्रायंगल लोगों को काफी पसंद आया था. उस वक्त ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 25 साल बाद ये मूवी भारत भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में वापस आ रही है. इसमें महिमा चौधरी, शर्मिला टैगोर, परमीत सेठी, किरण कुमार, सुषमा सेठ और मंजीत कुल्लर भी सहायक भूमिकाओं में हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

क्या है फिल्म की कहानी

डायरेक्टर धर्मेश दर्शन (Dharmesh Darshan) की धड़कन (Dhadkan) अंजलि और देव के प्यार की कहानी है. दोनों शादी करना चाहते थे. हालांकि अंजलि के पिता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं होते और राम से शादी करवा देते हैं. यह प्यार, दिल टूटने, गुस्से और उम्मीद से भरी भावनाओं से भरी कहानी है.