कॉमेडी ड्रामा फिल्म धमाल (Dhamaal) अपने चौथे भाग के साथ लौट रहा है. इस फ्रेंचाइज ने सभी को काफी हंसाया है. वहीं, अब मेकर्स ने हाल ही में फिल्म ‘धमाल 4’ (Dhamaal 4) के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. देवगन फिल्मस ने अधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट फैंस के साथ शेयर कर दिया है.

बता दें कि देवगन फिल्म्स ने कुछ देर पहले ही एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ईद 2026 के मौके पर रिलीज होगी. पोस्ट में स्टारकास्ट की शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि ‘हंसने के लिए तैयार हो जाइए. ‘धमाल 4′ ईद 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे न भूलें.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

अजय देवगन ने दिया था अपडेट

फिल्म को लेकर 10 अप्रैल को अजय देवगन (Ajay Devgan) ने बताया था कि मुंबई शेड्यूल शुरू होने वाला है. स्टारकास्ट की शेयर करते एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “पागलपन वापस आ गया है! #धमाल 4 (Dhamaal 4) की धमाकेदार शुरुआत हुई – मालशेज घाट शेड्यूल पूरा हुआ, मुंबई शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगा शुरू हो गया!”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि फिल्म धमाल (Dhamaal) में अजय देवगन (Ajay Devgan) के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फ्रेंचाइज की पहली फिल्म ‘धमाल’ साल 2007 में आई थी. इसकी कामयाबी के बाद निर्माता ने 2011 में ‘डबल धमाल’ और 2019 में ‘टोटल धमाल’ बनाया था.