देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होने वाली है. ये बैठक सचिवालय में दोपहर 1 बजे होनी है. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा नीतियों और विकास कार्यों को लेकर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : PM Modi’s Uttarakhand visit : इस दिन देवभूमि आ रहे पीएम मोदी, मुखबा और हर्षिल को देंगे बड़ी सौगात

बता दें कि पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने राज्य में सशक्त भू-कानून के लिए विधेयक को मंजूरी दी थी. कैबिनेट ने उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम व्यवस्था-1950) में 2018 में तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार के 12.50 एकड़ से अधिक भूमि खरीद के प्रावधान को भी खत्म कर दिया है. इस कानून के लागू होने के बाद राज्य से बाहर के लोग हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ बाकी 11 जिलों में कृषि और बागवानी की भूमि नहीं खरीद पाएंगे. यह फैसला प्रदेश मंत्रिमंडल ने लिया था.

जिलाधिकारी के अधिकार किए गए थे सीमित

इसके अलावा पिछली कैबिनेट बैठक में भूमि खरीद की अनुमति में जिलाधिकारी के अधिकार को सीमित कर दिया था. अब जिलाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से भूमि खरीद की अनुमति देने का अधिकार नहीं होगा. भूमि खरीद की अनुमति अब शासन ही देगा. सभी मामलों में सरकार के बनाए गए पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करनी होगी.