लखनऊ. उत्तराखंड में भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में यूसीसी बिल लाने का वादा किया था. मंगलवार को पुष्कर सिंह धामी सरकार ने यूसीसी बिल विधानसभा में पेश किया. इस बिल पर सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह बिल कुरान के खिलाफ है.
सपा सांसद एसटी हसन ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मुसलमानों को कुरान पाक ने जो हिदायतें दी हैं अगर इसके खिलाफ कोई कानून बनता है, जैसे- हम 1400 साल से पैतृक संपत्ति में बेटी को हिस्सा दे रहे हैं, तो अगर इसके विरुद्ध काई कानून बनता है तो हम उसे मानने को तैयार नहीं हैं. अगर हमारी शरियत के काननू से दूसरों को कोई परेशानी नहीं है तो इन्हें क्यों है? ये कब तक हिंदू- मुसलमान करके ध्रुवीकरण करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – स्पोर्ट्स के लिए बजट में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 195 करोड़ रुपए से होगा UP में खेल सुविधाओं का विकास
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक यानी यूसीसी को पेश किया. इस दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगे. वहीं, इस बिल के विरोध में विपक्षी दलों के नेता विधानसभा में धरना दे रहा है. इतना ही नहीं इस बिल का मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी एआईएमपीएलबी ने भी इसकी आलोचना की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक