मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मिलेट उत्पादन और निवेश को लेकर बातें कही. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार, मिलेट उत्पादन से संबंधित निवेश पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान कर रही है. पंक्ति बुआई करने पर प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये और अन्य विधियों से बुआई करने पर प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
इसके साथ ही, मिलेट उत्पाद की खरीद पर किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान भी किया गया है. हमारे इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज हमने किसानों की आय में वृद्धि करने में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में नंबर वन आ रहा है. राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसले देश के लिए नजीर बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 : सीएम धामी ने किया सैटेलाइट सेन्टरों का शिलान्यास, चमोली, उत्तरकाशी समेत 5 जनपदों में होगी स्थापना
धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, सतत् विकास की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करना, समान नागरिक संहिता लागू होना और मदरसा एक्ट समाप्त करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को उपहारों के रूप में दिया जा रहा है. सरकारी आयोजनों में भी स्थानीय उत्पादों को खरीदने को कहा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



