अंकुर तिवारी,धमतरी। तीन साल से एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी जोड़े की भखारा पुलिस ने शादी करा दी है. दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, इसी दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद आज दशहरा त्योहार के दिन थाना परिसर में स्थापित शिव मंदिर में ही माता-पिता के सामने पुलिसवालों ने दोनों की शादी कराई और आशीर्वाद भी दिया.
मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुजरा निवासी कामिनी निषाद 18 वर्ष और ग्राम गिलोरा थाना अभनपुर निवासी वीरेन्द्र साहू 21 वर्ष की पहली मुलाकात ग्राम भुसरेंगा में हुई थी. दोनों शादी में शामिल होने आये थे. इस दौरान लड़की की सहेली के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई. दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने के लिए सोच लिया, लेकिन लड़की नाबालिग होने के कारण लड़का बालिग होने का इंतजार करने लगा. इस दरमियान दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. इस बात की जानकारी दोनों परिवारवालों को भी हो गई. अंतरजाति के होने के कारण दोनों परिवार की सहमति नहीं बन पाई.
बीते शनिवार को लड़का लड़की से मिलने के लिए ग्राम गुजरा पहुंचा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और रातभर गांव में रखने के बाद दूसरे दिन भखारा थाना लाए. मामला प्रेम प्रसंग का होने के कारण थाना प्रभारी कोमल नेताम ने दोनों की उम्र की जानकारी ली. दोनों के बालिग होने का प्रमाण मिलने के बाद थाना प्रभारी ने बयान दर्ज किया. लड़की लड़का एक दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे जिसकी जानकारी थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को दी. बहुत समझाने के बाद भी प्रेमी जोड़े नहीं माने. भखारा थाना प्रभारी कोमल नेताम बताया कि आखिरकार पुलिस ने थाना परिसर में स्थापित शिव मंदिर में माता-पिता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोनों की शादी कराई.