अभिषेक मिश्रा, धमतरी। जिले के मुजगहन बाईपास स्थित तालाब में शुक्रवार को एक युवक की लाश तैरती हुई मिली थी। इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, युवक ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी, जिसके आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि दिवाली के दूसरे दिन, यानि शुक्रवार 1 नवंबर की सुबह मुजगहन बाईपास तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिली थी। युवक की लाश देख लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं लाश मिलने की खबर से आस-पास के क्षेत्र से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इधर, सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने इस तरह सुलझाई अंधे क़त्ल की गुत्थी
पुलिस की जांच में मृतक की पहचान 27 वर्षीय अमित गोस्वामी मुजगहन निवासी के रूप में हुई। घटना का पता लगने पर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी, और आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से वारदात की तफ्तीश में जुटी रही। इस दौरान उन्होंने गांव के ही रहने वाले दीपांशु साहू और विकास साहू को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इस वजह से की थी हत्या
पुलिस ने युवक की हत्या की वजह पूछी, तो आरोपियों का जवाब सुनकर सभी सन्न रह गए। युवकों ने बताया कि सिर्फ घूरने की बात को लेकर मृतक अमित से उनका विवाद हो गया था। इस दौरान देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने तैश में आकर पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अर्जुनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें