अंकुर तिवारी, धमतरी। जिले के कुरूद BJP कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि उनके रडार में कई अफसर है. समय आने पर हिसाब होगा. अपने पद का दुरुपयोग अधिकारी न करें. कांग्रेसियों की तरह कार्य नहीं करने की नसीहत दी है.

दरअसल पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, धमतरी विधायक रंजना साहू सहित भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर सद्भावना उपवास किया. बीते दिनों पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को कांग्रेसी कार्यकर्ता थूक दान देने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई थी. जिसके बाद से BJP और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जिले में लगातार प्रदर्शन कर रही है.

अजय चंद्राकर को कांग्रेसी गमछा पहनाने की कोशिश: बीजेपी और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, देखें VIDEO

पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में मारपीट की है. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों पर शिकायत दर्ज किया है. कांग्रेस को जनादेश विकास के लिए मिला है, लेकिन कांग्रेस इसका दुरुपयोग कर रही है. पुलिस के सरंक्षण में कांग्रेसी कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं.

दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने बिना अनुमति दूसरे जगह पर धरना प्रदर्शन के लिए टेंट लगाने पर जिला महामंत्री को नोटिस जारी किया है. कलेक्टर पीएस एल्मा का कहना है कि बिना अनुमति के BJP ने उपवास रखने के लिए पंडाल लगाया था, जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि प्रशासन ने बीजेपी को दूसरे जगह पर प्रदर्शन का अनुमति दिया था.

अंधविश्वास में ठगी: महिला को 7 साल से नहीं हुआ था बच्चा, ढोंगी बाबाओं ने जड़ी बूटी खिलाकर ठग लिए हजारों रुपए, गिरफ्तार 

धमतरी जिला प्रशासन के नोटिस पर बीजेपी जिला महामंत्री कवींद्र जैन ने कहा कि जिला प्रशासन कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है. यह बताता है कि जिला प्रशासन कांग्रेसियों के इशारे पर काम कर रहा है. प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेसियों को खुश करने में जुटी है. कुरूद थाना परिसर कौन सा धरना स्थल है, जहां कांग्रेसियों ने 6 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. क्या धमतरी जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी करने की हिम्मत दिखाई है. धमतरी का प्रशासन सिर्फ बीजेपी के धरना प्रदर्शन पर कारवाई कर रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus