अभिषेक मिश्रा, धमतरी। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 53 ब्लाकों में मतदान हुआ। इस बीच जिले के ग्राम कलारतराई में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े एक 85 वर्षीय मतदाता की अचानक मौत से मौके पर हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हिंछाराम साहू के रूप में हुई है, जो कि वार्ड क्रमांक 15 के रहने वाले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हिंछाराम साहू पर्ची लेने के लिए लाइन में खड़े हुए थे, तभी अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जिले में निकाय चुनाव के वक्त भी हुई थी बुजुर्ग मतदाता की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले बीते 11 फरवरी को जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 12 से इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां मतदान केंद्र के बाहर एक बुजुर्ग कुंज बिहारी देव (उम्र 69 वर्ष) अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H