अंकुर तिवारी,धमतरी। जिले के सीतानदी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुल पार कर रहे एक सीएएफ का जवान पानी के तेज बहाव में बाइक के साथ बह गया. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नदी में कूद कर कड़ी मशक्कत के बाद पानी में बह रहे जवान को सुरक्षित बचा लिया.

दरअसल जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है और नदी नाले उफान पर है. क्षेत्र में कई ऐसे पुल पुलिया है जिनके ऊपर 2 से 3 फिट पानी का बहाव है. सीतानदी पर बने पुल भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है. जिससे बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता. यहां एक छोटी से चूक काफी महंगी पड़ सकती है.

हालांकि प्रशासन ने पुल के करीब चेतावनी बोर्ड जरूर लगा रखा है. इसके बाद भी लोग जान की परवाह किए बगैर जलमग्न पुल पार कर रहे है. बता दें कि खतरनाक पुल के पास मौजूदा वक्त में एक भी जवान तैनात नहीं है, जो राहगीरों की मदद कर सकें. गौरतलब है कि बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते दर्जन भर गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वैसे बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लेने का दावा जरुर कर रही है, लेकिन इस तस्वीर प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

इस मामले में जिले के कलेक्टर जेपी मौर्य ने कहा कि समय-समय छोटे पुल पुलियों को मरम्मत का काम चलते रहता है. यदि इस तरह की घटना हुई है, तो एसडीएम और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भेजकर इसको दुरुस्त कराया जाएगा. वहीं एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि सीएएफ के जवान की पुलिया में बहने की सूचना मिली थी, जिसको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया है. यदि पानी पुल के ऊपर से बहता है, तो सूचना बोर्ड वहां पर लगाया जाएगा.