टोमन लाल सिन्हा, मगरलोड। धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के भोथीडीह-नवागांव मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में भोथीडीह निवासी 23 वर्षीय ओमकार साहू ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. ओमकार की इसी साल में शादी हुई थी. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.
मगरलोड पुलिस के अनुसार घटना दीपावली की रात की है. ओमकर अपने दो दोस्तों के साथ नवागांव खिसोरा खड़खड़िया खेलने गया था. अपनी बाइक क्र. सीजी 06, 9243 में सवार होकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक क्र. सीजी 06, 9226 के साथ भोथीडीह और नवागांव के मुख्य सड़क पर जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक बाइक में तीन और दूसरी बाइक में चार लोग सवार थे.
इस सड़क हादसे में ओमकार साहू की मौत हो गई. ओमकार का इसी साल शादी हुआ था. दीपावली के दिन ही युवक की मौत होने से घर में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा कि गाड़ी ओमकार साहू ही चला रहा था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड डॉक्टरों ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.