धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना के अनुरूप नागरिकों को सेवा देने बुधवार को महापौर विजय देवांगन आवेदकों की सेवा करने खुद मितान बनकर लोगों तक पहुंचे. यानी अब मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत धमतरी नगर निगम भी नागरिकों को जरूरी सेवाएं घर पहुंचाकर देने में जुट गया है.
आमापारा निवासी सुबोध महावर ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत बुधवार को अपनी बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया. आवेदन के ठीक 1 घंटे बाद महापौर विजय देवांगन अपनी टीम के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र गुलदस्ता के साथ भेंट किया.
इसे भी पढ़ें : मितान बने मेयर : आवेदन के दो घंटे के भीतर स्कूटी से घरों में पहुंचकर दिए जन्म प्रमाणपत्र …
प्रथम लाभार्थी बनने पर गर्व
आवेदक सुबोध महावर ने मुख्यमंत्री मितान योजना की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि धमतरी नगर निगम से प्रथम लाभार्थी बनने पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस सेवा का घर बैठे लाभ लें.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य ज्योति वाल्मीकि, राजेश पांडेय, चोवाराम वर्मा, पार्षद संजय डागौर, दीपक सोनकर, एल्डरमैन लखन पटेल, कार्यपालन अभियंता राजेश पद्मवार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, जय श्रीवास्तव, ऋषि साहू उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक