अंकुर तिवारी, धमतरी। जिले में 30 अगस्त को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ को माओवादियों ने फर्जी मुठभेड़ बताया है. इस एनकाउंटर में मारे गए एक लाख रुपये के इनामी माओवादी रवि उर्फ मलेश कुंजाम को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क जाम कर दिया. बता दें कि पिछले दिनों घोरागांव में पुलिस ने गोबरा लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वॉड ( एलओएस) के एरिया कमांडर रवि उर्फ मलेश कुंजाम को ढेर कर दिया था. इस मुठभेड़ के विरोध में माओवादियों की सीतानदी मैनपुर डिवीजन के नक्सलियों ने देर रात पेड़ काटकर धमतरी गरियाबंद सड़क को जाम कर दिया. और मौके पर बैनर लगाकर लोगों से इस मुठभेड़ का विरोध करने की अपील भी की.
नगरी एसडीओपी नीतीश ठाकुर मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि हो सकता है नक्सलियों ने इलाके में आईईडी बम ब्लास्ट करने के लिए बम लगाया होगा. इसलिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है. नक्सलियों ने बैनर में धमतरी एसपी बीपी राजभानु के नेतृत्व में फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप लगाया है.