धमतरी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धमतरी प्रशासन और पुलिस लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर तीन आदतन बदमाशों को एक वर्ष के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया है।

बता दें कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 5 (क) (ख) के तहत की गई है। आदेश के अनुसार, तीनों अपराधियों को जिला धमतरी एवं समीपस्थ जिले रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग और कोण्डागांव की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष के लिए बाहर रहने का निर्देश दिया गया है।

इन अपराधियों को किया गया जिला बदर

सागर ढीमर उर्फ वाल्मिकी ढीमर उर्फ चेपटा
पिता स्व. गंगाधर ढीमर, उम्र 22 वर्ष, निवासी रामसागर पारा, थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
एक वर्ष के लिए जिला बदर आदेश जारी।

टुमेन्द्र लहरे
पिता जगदीश लहरे, उम्र 25 वर्ष, निवासी हटकेशर वार्ड, थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
एक वर्ष के लिए जिला बदर आदेश जारी।

राम सोनकर उर्फ ढोलू
पिता स्व. जेठूराम सोनकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी कारगिल चौक, महिमा सागर वार्ड, थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
एक वर्ष के लिए जिला बदर आदेश जारी।

जिला दण्डाधिकारी ने तीनों बदमाशों को निर्देश दिया है कि वे आदेश की अवधि समाप्त होने से पहले सक्षम न्यायालय की अनुमति के बिना जिले की सीमाओं में प्रवेश न करें। यदि आदेश का उल्लंघन किया गया, तो उन्हें बलपूर्वक जिले की सीमा से बाहर निकाला जाएगा और राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

2025 में अब तक की कार्रवाई का ब्यौरा

धमतरी पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक अपराध नियंत्रण के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं —

  • 27 गुंडा बदमाशों के विरुद्ध सामाजिक गुंडा फाइल खोली गई है।
  • 8 निगरानीशुदा अपराधियों के खिलाफ निगरानी फाइल तैयार की गई है।
  • 13 प्रकरण जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 10 अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
  • 1 प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई हेतु भेजा गया है।

अवैध हथियारों पर भी शिकंजा

जिले में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अब तक 35 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने चाकूबाजी और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। साथ ही, तीन आरोपियों करण धूरी, उषा धूरी, और आरती रजक के विरुद्ध पीट एनडीपीएस (NDPS) अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं।

दो बार कराई गई अपराधियों की सार्वजनिक परेड

इस साल धमतरी पुलिस द्वारा दो जिला स्तरीय परेड आयोजित की गई, जिसमें गुंडा-बदमाशों और निगरानीशुदा अपराधियों को पुलिस लाइन में बुलाया गया। इस दौरान उन्हें भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने और मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

पुलिस का सख्त संदेश

धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिले में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करना और जिले को अपराधमुक्त बनाना हमारा संकल्प है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H