रामेश्वर मरकाम, धमतरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में धमतरी जिला ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है वहीं राजधानी रायपुर दूसरे नंबर पर है। जारी आंकड़ों में रायगढ़ तीसरे, राजनांदगांव चौथे नंबर पर और दुर्ग जिला 9 वें स्थान पर है।

 

धमतरी जिले को साल 2016-17 में तकरीबन 12900 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। मौजूदा वक्त में जिला प्रशासन ने सरकार और हितग्राहियों बीच सेतु का काम करते हुए लक्ष्य को पुरा कर लिया है।

वहीं अब आगामी लक्ष्य को साधने की तैयारी में जुट गई है । जिले में अब तक 5 हजार से ज्यादा हितग्राहियों के लिए आवास बनाए जा चुके हैं जो प्रदेश के आंकड़ों में बेहत्तर प्रदर्शन है।

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में अब तक 13000 हजार आवास का निर्माण किया जा चुका है जिनमें से धमतरी का हिस्सा 48 प्रतिशत है।

बहरहाल प्रशासन के अथक प्रयास से मौजूदा समय में प्रदेश में यह जिला टाॅप पर है वहीं जिले के आलाधिकारी समय पर बाकी आवास निर्माण कार्यों को करने की बात कह रहे हैं ।