डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में नजर आ रही हैं. शो में वो अपने निजी जीवन से जुड़ी बातों पर पहली बार खुलकर बात करते नजर आई हैं. पूर्व पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से अलग होने के बाद उठी अफवाहों पर उन्होंने अपना पक्ष रखा है.

तलाक पर तोड़ी चुप्पी

बता दें कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साल 2020 में शादी किया था, लेकिन 2025 में दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो गया. शो में जब इस मुद्दे पर सवाल आया, तो धनश्री ने कहा- ‘लोग कहानियां गढ़ते हैं, लेकिन असलियत सिर्फ हम जानते हैं. मैंने इन सबको पीछे छोड़ दिया है.’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

शो का एक प्रोमो हाल ही में सामने आया है, जिसमें शो के कंटेस्टेंट अरबाज पटेल (Arbaz Patel) ने धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से पूछा कि उन्होंने सुना था कि आपने चहल को चीट किया था. इस पर धनश्री ने गुस्से में कहा- ‘ये सब झूठ है. उन्हें डर है कि अगर मैंने सच बता दिया तो बातें बाहर आ जाएंगी. मैं अगर सब कुछ खोलकर रख दूं तो यह शो भी छोटा लगने लगेगा. रिश्ते में रहते हुए सम्मान बनाए रखना सबसे जरूरी होता है. मैं चाहती तो उन्हें नीचा दिखा सकती थी, लेकिन मैंने हमेशा उनकी इज्जत की क्योंकि वे मेरे पति थे. आज भी मैं उस रिश्ते की गरिमा समझती हूं.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

नया रिश्ता बनाने से धनश्री ने इंकार

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने साफ किया कि फिलहाल उनका किसी रिश्ते में जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- ‘मैंने अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है. अब मुझे किसी की जरूरत नहीं है. मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर रहना चाहती हूं.’