Dhanashree Yuzvendra Divorce: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है. 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद कपल ने ऑफिशियली अलग होने का फैसला किया है.

Dhanashree Yuzvendra Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया है. लंबे समय से दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं. गुरुवारयानी 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका तलाक मंजूर किया गया.

कोर्ट में क्या हुआ?

बांद्रा फैमिली कोर्ट में सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू हुई. कार्यवाही के दौरान कोर्ट ने दोनों को 45 मिनट की काउंसलिंग दी. फिर शाम 4:30 बजे दोनों ने आपसी सहमति से तलाक को मंजूरी दी. इस तरह 4 साल का रिश्ता खत्म हो गया.

क्या चहल देंगे 60 करोड़ एलिमनी? (Dhanashree Yuzvendra Divorce)

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल को धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलिमनी देने की बात कही जा रही है. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. धनाश्री की वकील अदिति मोहनी ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत में 60 करोड़ की एलिमनी की खबरों को झूठा बताया. उन्होंने कहा ये आंकड़े निराधार हैं. मीडिया को इस बारे में रिपोर्ट करने से पहले फैक्ट चेक कर लेना चाहिए.

तलाक की वजह क्या रही?

बताया जा रहा है कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर बहस और झगड़े होने लगे. दोनों के बीच आपसी समझ की कमी रही, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ता गया और आज नौबत अलग होने की आ गई. रिपोर्टस में ये भी दावा किया गया है कि पिछले 18 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे.

हाल में दोनों ने किया था ये पोस्ट (Dhanashree Yuzvendra Divorce)

सोशल मीडिया पर भी दोनों ने कई पोस्ट शेयर किए, जिससे उनके रिश्ते में खटास की अटकलें तेज हुईं थीं. चहल ने एक पोस्ट में लिखा था कि ‘भगवान ने जितना बचाया है, वो मेरी सोच से भी ज्यादा है’. वहीं, धनश्री ने लिखा था ‘भगवान आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं, अगर आप किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं, तो जान लें कि उसके समाधान के विकल्प मौजूद हैं.

कैसे शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी?

चहल और धनश्री की लव स्टोरी 4 साल पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी. चहल ने धनश्री के डांस वीडियो देखे और डांस सीखने के लिए उनसे संपर्क किया था. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी, जो आगे चलक प्यार में बदल गई. इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने अगस्त 2020 में सगाई कर ली. फिर दिसंबर 2020 में शादी रचाई. शादी के बाद दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी. धनश्री अक्सर चहल के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आती थीं.अब चहल और धनश्री अपनी-अपनी जिंदगी में नए सिरे से शुरुआत करेंगे.

चहल का क्रिकेट करियर कैसा रहा? (Dhanashree Yuzvendra Divorce)

यजी चहल ने जनवरी 2023 में आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में नजर आएगा.
पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 शिकार किए हैं. टी20 के 80 मैचों में 96 विकेट निकाले हैं.