रायपुर. आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनावी रूझानों में बीजेपी बुरी तरह पिछड़ती दिखाई दे रही है. ऐसे लगता यह है कि बीजेपी ने हार मान लिया है. बीजेपी का कहीं भी शोर-शराबा नहीं सुनाई दे रहा है. जिसको लेकर अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने कहा कि पहले ही राउंड से कांग्रेस के पक्ष में रुझान आए और अंतिम राउंड तक हमारे पक्ष में मत पड़े हैं.

उन्होंने कहा कि हम लोगों को बैशाखी की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. हमने उम्मीद की थी 55 से 65 सीटे मिलेगी और यह बदलाव हम देख रहे हैं. जनता ने राहुल गांधी पर और घोषणा पत्र भरोसा किया है. 15 साल से लोग भाजपा सरकार से त्रस्त थे. इसी का परिणाम है लोग अब कांग्रेस के साथ हैं और अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है. बता दें कि अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू अभी 11 हजार 92 मतों से आगे चल रहे हैं.