अविनाश श्रीवास्तव /सासाराम : सासाराम के धौड़ाढ थाना क्षेत्र के धनकड़ा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान गांव निवासी सुरेश सिंह (55) के रूप में की गई है। घटना के समय वे घर में अकेले थे। शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों का आरोप आत्महत्या नहीं हत्या

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक के परिजन इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बता रहे हैं।

पहले भी मिल चुकी जान से मारने की धमकियां

मृतक के पुत्र इंदर कुमार ने बताया कि उनके पिता का गोतिया पटीदारों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस समय कोर्ट में विचाराधीन है। इंदर के अनुसार, उनके पिता को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं। उन्होंने आशंका जताई कि इसी रंजिश में उनके पिता की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया, ताकि यह आत्महत्या जैसा लगे।

इलाके में सनसनी फैल गई

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल की स्थिति और परिजनों के बयान के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हालांकि अभी आत्महत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तथा मृतक के शब्द को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम की सदर अस्पताल लेकर आई बताया जा रहा है की वारदात की बाद इलाके में सनसनी फैल गई है