Rajasthan News: सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 10 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये निकले हैं। ज्ञात हो कि मेवाड़ के प्रसिद्ध भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार में प्राप्त राशि की गणना तीन चरणों में की गई।
होलिका दहन के दिन डेढ़ माह बाद भंडार खोला गया था। होलिका दहन के दिन पहले चरण में की गई गणना के दौरान 7 करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई थी।
शेष राशि की गणना गुरुवार को की गई इस दौरान की गई गणना में 02 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। शुक्रवार को हुई अंतिम और तीसरे चरण की गणना में 69 लाख 68 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई।
भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से मिली राशि की गणना में तीनों चरणों में कुल 10 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। इसी के साथ भंडार से 849 ग्राम सोना तथा 10 किलो चांदी भी प्राप्त हुई।
मंदिर में भेंट कत्र, कार्यालय में आने वाले नकद, मनीऑर्डर की भी गिनती की गई जिसमें 1 करोड़ 13 लाख 11 हजार रुपए, 164 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना और 21 किलो 926 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप श्री सांवलिया सेठ को चढ़ाई गई थी। शुक्रवार को हुई अंतिम चरण की गणना के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। गणना के दौरान कड़ी सुरक्षा रखी गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जय स्तंभ चौक पर पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग, रायपुर प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा
- बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, पिता ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग, जांच में जुटी पुलिस
- वाह! मौज कर दी… अब मनचाहा ट्रांसफर ले सकेंगे 1 लाख 42 हजार शिक्षामित्र, योगी सरकार का बड़ा फैसला
- अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: 3 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, 14 असलहे समेत अन्य सामान जब्त
- अफसर को आया व्हाट्सएप मैसेज, 30 हजार की मांग: DP देख अधिकारी के उड़े होश, कहा- SDM साहब की 4 साल पहले ही हो चुकी है मौत…