बेंगलुरू: ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. BJP विधायक के बेटे को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Madal Virupakshappa) के बेटे Prashant Madal के घर पर छापा मारा और नकदी का बड़ा ढेर पाया.
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन पहले रिश्वत लेते पकड़े गए कर्नाटक (Karnataka BJP MLA) के भाजपा विधायक के एक नौकरशाह बेटे के घर की तलाशी के बाद लगभग 6 करोड़ रुपये की नकदी मिली है.
Madal Virupakshappa राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) (state-owned Karnataka Soap and Detergent Limited) के अध्यक्ष हैं. यह प्रसिद्ध मैसूर सैंडल साबुन बनाती है. उनका बेटा बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में मुख्य लेखाकार हैं.
40 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोकायुक्त के अधिकारियों ने गुरुवार को भाजपा विधायक एम. विरुपाक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत कुमार को बेंगलुरु में उनके पिता के कार्यालय कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह रिश्वत ले रहे थे.
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार प्रशांत ने रिश्वत के रूप में 80 लाख रुपये की मांग की थी. प्रशांत के पिता कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक और केएसडीएल के अध्यक्ष हैं.
80 लाख रुपये की मांग की गई
प्रशांत के पास से तीन बैग कैश बरामद किया गया है. 2008 बैच के कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशांत को साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल को खरीदने के सौदे के लिए एक ठेकेदार से घूस लेते हुए पकड़ा गया था.
बताया जाता है कि उसने कथित तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने एक सप्ताह पहले लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद प्रशांत को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई थी.
लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कच्चे माल की खरीद के लिए केएसडीएल के अध्यक्ष विरुपक्षप्पा की ओर से राशि प्राप्त की गई थी. आरोपी पिता और पुत्र केएसडीएल के अध्यक्ष और धन प्राप्त करने वाले हैं.”
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक