नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 8 सितंबर को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के नामों का ऐलान कर दिया था. टीम इंडिया की कमान विराट कोहली ( Virat Kohli) के हाथों में दी गई है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टीम का मेंटॉर बनाया गया है. लेकिन बीसीसीआई के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया है. टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को T20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिला है. अब चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिख कर अपने दिल की बात लिखी है.

 युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि ‘मां कहती है कि ये वक्त भी गुजर जाना है. सिर उठा के जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं. तो जी बात ऐसी है कि ये वक्त भी गुजर जाना है. भगवान हमेशा महान है. यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: महेंद्र सिंह धोनी को भी मिली जिम्मेदारी, देखिए किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह

बता दें कि टीम इंडिया की T20 टीम में जिन खिलाड़ियों को रखा गया है, उनमें विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी. स्टैंडबाय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर शामिल है.

राशिद खान ने छोड़ी अफगान क्रिकेट टीम की कप्तानी, बताई यह वजह…

ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के कुछ दिनों बाद शुरू होगा. आईपीएल फाइनल 15 अक्टूबर को होगा.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus