Dhanteras par kya na kharide: Dhanteras 2022: 23 अक्टूबर 2022 के दिन धूमधाम से धनतेरस 2022 का पर्व मनाया जाएगा. हर साल कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह पर्व मनाया है. धनतेरस के मौके पर लोग खरीदारी सोनेम, चांदी इत्यादि की जमकर खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. लेकिन कई लोग खरीदारी करते समय जानकारी न होने के कारण बड़ी गलती कर बैठते हैं जिससे उन्हें नुकसान होने की सम्भावना बढ़ जाती है. शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के विषय में बताया गया है जिनकी खरीदारी धनतेरस 2022 के दिन करने को अशुभ बताया गया है. आइए जानते हैं धनतेरस के दिन किन चीजों की नहीं करनी चाहिए खरीदारी.

1- स्टील से बनी चीजें (Steel)- (Dhanteras 2022)

धनतेरस के दिन बहुत से लोग स्टील के बर्तन घर ले आते हैं, जबकि इन्हें खरीदने से बचना चाहिए. स्टील शुद्ध धातु नहीं है. इस पर राहु का प्रभाव भी ज्यादा होता है. आपको सिर्फ प्राकृतिक धातुओं की ही खरीदारी करनी चाहिए. मानव निर्मित धातु में से केवल पीतल खरीदा जा सकता है.

2- एल्यूमिनियम का सामान (Aluminium)

धनतेरस पर कुछ लोग एल्यूमिनियम के बर्तन या सामान भी खरीद लेते हैं. इस धातु पर भी राहु का प्रभाव अधिक होता है. एल्यूमिनियम को दुर्भाग्य का सूचक माना गया है. त्योहार पर एल्यूमिनियम की कोई भी नई चीज घर में लाने से बचें.

3- लोहे की वस्तुएं (Iron)-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोहे को शनिदेव का कारक माना जाता है. इसलिए लोहे से बनी चीजों को धनतेरस पर भूलकर भी खरीदने की गलती न करें. ऐसा करने से त्योहार पर धन कुबेर की कृपा नहीं होती है.

4- नुकीली या धारदार चीजें (Sharp Objects)

धनतेरस के दिन धारदार वस्तुएं खरीदने से बचें. इस दिन चाकू, कैंची, पिन, सूई या कोई धारदार सामान खरीदने से सख्त परहेज करना चाहिए. धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.

5- प्लास्टिक का सामान (Plastic)

धनतेरस पर कुछ लोग प्लास्टिक की बनी चीजें घर ले आते हैं. बता दें कि प्लास्टिक बरकत नहीं देता है. इसलिए धनतेरस पर प्लास्टिक से बना किसी भी तरह का सामान घर न लेकर आएं.

6- चीनी मिट्टी के बर्तन (Cheeni Mitti Ke Bartan)

धनतेरस पर सेरामिक (चीनी मिट्टी) से बने बर्तन या गुलदस्ता आदि खरीदना से बचना चाहिए. इन चीजों में स्थायित्व नहीं रहता है, जिससे घर में बरकत की कमी रहती है. इसलिए सेरामिक से बनी चीजें बिल्कुल न खरीदें.

7- कांच के बर्तन (Glass Utensil)

धनतेरस पर कुछ लोग कांच के बर्तन या दूसरी चीजें खरीदते हैं. कांच का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए धनतेरस के दिन इसे खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन कांच की चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

8- काले रंग की चीजें (Black Colour Objects)

धनतेरस के दिन काले रंग की चीजों को घर लाने से बचना चाहिए. धनतेरस एक बहुत ही शुभ दिन है, जबकि काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है. इसलिए धनतेरस पर काले रंग की चीजें खरीदने से बचें.

9- खाली बर्तन घर ना लाएं (Empty Utensils)-

धनतेरस के दिन यदि आप कोई बर्तन या इस्तेमाल करने का सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसे घर में खाली न लेकर आएं. घर में बर्तन लाने से पहले इसे पानी, चावल या किसी दूसरी सामग्री से भर लें.

10- मिलावटी चीजें (Adulterated Objects)-

धनतेरस के दिन यदि आप तेल या घी जैसी चीजें खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहिए. ऐसी चीजों में मिलावट हो सकती है और इस दिन अशुद्ध चीजें खरीदने से बचना चाहिए. धनतेरस पर अशुद्ध तेल या घी के दीपक ना जलाएं.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-