Dhanteras 2023 Sales Data: धनतेरस के मौके पर देशभर के बाजारों में गजब की रौनक है. धनतेरस से शुरू हुए पांच दिवसीय दीपोत्सव को लेकर बाजारों में उत्साह है। तो ट्रेडर्स फेडरेशन के मुताबिक, धनतेरस पर देशभर में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार देखने को मिला है. जिसमें लोगों ने 27,000 करोड़ रुपये का सोना या आभूषण खरीदे हैं.

30,000 करोड़ रुपए का सोना-चांदी बिका

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि धनतेरस पर सोने, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं का लगभग 30,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सोने और सोने के आभूषणों की बिक्री का आंकड़ा 27,000 करोड़ रुपये था. करीब 3,000 करोड़ रुपये की चांदी या उससे बनी वस्तुएं बेची जा चुकी हैं. पिछले साल 2022 में धनतेरस पर 25,000 करोड़ रुपये का सोना-चांदी का कारोबार हुआ था.

41 टन सोने की बिक्री

2022 में सोने की कीमत 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि उस समय यह 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था। पिछली दिवाली पर चांदी 58,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी थी, जो इस साल अब 72,000 रुपये प्रति किलो है. एक अनुमान के मुताबिक आज धनतेरस पर देश में करीब 41 टन सोना और करीब 400 टन चांदी के आभूषण और सिक्के बिके हैं.

देशभर में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार

व्यापारियों के महासंघ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक अनुमान के मुताबिक, धनतेरस के मौके पर देशभर में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ है, जबकि अकेले राजधानी दिल्ली में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ है. 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बाजारों में अद्भुत रौनक है और लोग सोने-चांदी के साथ-साथ श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी की मूर्तियां या चित्र खरीद रहे हैं.

बर्तन, रसोई के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ-साथ झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है और इसलिए इसकी भारी मांग रहती है। दिवाली के लिए मिट्टी के दीये, बंदनवार, घर और दफ्तर की सजावट के सामान, फर्निशिंग फैब्रिक, दिवाली पूजन सामग्री बिक रही है।