इस बार धनतेरस पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. 18 अक्टूबर को मनाए जाने वाले धनतेरस के दिन तीन अत्यंत शुभ योग हंस राजयोग, बुधादित्य राजयोग और ब्रह्म योग एक साथ बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ऐसा त्रिवेणी संयोग वर्षों बाद बन रहा है, जो धन, सुख और समृद्धि का द्योतक माना जाता है. इस दिन की गई खरीदारी आने वाले वर्ष भर शुभ फल देने वाली होगी.

ज्योतिष मान्यता है कि इस संयोग में खरीदी गई वस्तुएं घर में महालक्ष्मी का वास कराती हैं और आर्थिक स्थिरता को सुदृढ़ बनाती हैं. इस बार का धनतेरस योग सचमुच “त्रिग्रह-संयोग से बनी समृद्धि की सुनहरी घड़ी” कहा जा सकता है.
धनतेरस का शुभ मुहूर्त
धनतेरस की पूजा और खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ समय 18 अक्टूबर दोपहर 1:20 बजे से 19 अक्टूबर दोपहर 1:54 बजे तक रहेगा. इस दौरान स्वर्ण, चांदी, बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं या नए निवेश करना अत्यंत शुभ रहेगा.