Dhanteras 2025 Auspicious Yog: इस साल धनतेरस से पहले दो बेहद शुभ योग बनने जा रहे हैं, जो समृद्धि, सौभाग्य और तरक्की के संकेत दे रहे हैं. पहला गजकेसरी योग 12 अक्टूबर को बनेगा, जब गुरु और चंद्रमा की युति एक साथ होगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह योग कई राशियों के लिए आर्थिक उन्नति, सम्मान और नए अवसरों का संकेतक बनेगा. यह दिन नए काम की शुरुआत, निवेश और रिश्तों में सकारात्मकता के लिए भी उत्तम रहेगा.

Also Read This: Ahoi Ashtami 2025: संतान की सुख-समृद्धि के लिए रखें यह व्रत, यहां देखें पूजा का सही मुहूर्त

Dhanteras 2025 Auspicious Yog
Dhanteras 2025 Auspicious Yog

ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि इन शुभ योगों का लाभ उठाकर यदि धनतेरस से पहले खरीदारी या निवेश किया जाए, तो उससे दीर्घकालिक सफलता और स्थायित्व प्राप्त होता है. ऐसे में बाजारों में रौनक बढ़ना और ग्राहकों की भीड़ उमड़ना तय है.

इसके बाद 14 और 15 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र का विशेष योग रहेगा, जिसे नक्षत्रों का राजा कहा गया है. पुष्य नक्षत्र में खरीदारी, नया व्यवसाय शुरू करने या घर-गाड़ी जैसी स्थायी चीजें लेने का अत्यंत शुभ फल मिलता है.

Dhanteras 2025 Auspicious Yog. 14 अक्टूबर को मंगल पुष्य योग बन रहा है, जो भूमि, संपत्ति और वाहन क्रय के लिए सर्वोत्तम समय माना गया है. वहीं 15 अक्टूबर को बुध पुष्य योग रहेगा, जो व्यापार, शिक्षा, निवेश और सोना-चांदी की खरीदारी के लिए विशेष रूप से लाभकारी है.

Also Read This: देवउठनी एकादशी 2025: चातुर्मास के समापन के बाद फिर शुरू होंगे विवाह और मांगलिक संस्कार