Dhanteras 2025 Kuber Puja Mantra and Rituals: धनतेरस यानी धन की देवी लक्ष्मी और धनाधिपति कुबेर की आराधना का दिन 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन धन-धान्य की वृद्धि के लिए शिवालयों में विशेष कुबेरेश्वर रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. इस अनुष्ठान का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि यह पूजा महालक्ष्मी, भगवान शिव और कुबेर तीनों की कृपा एक साथ प्राप्त कराती है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर कुबेरेश्वर रुद्राभिषेक करने से घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होता है और आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं. इस वर्ष का यह योग गृहस्थ जीवन में समृद्धि और सुख के नए द्वार खोल सकता है.

Also Read This: Dhanteras 2025 : धनतेरस पर घर लाएं अष्टधातु से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, मिलेंगे कई फायदें

Dhanteras 2025 Kuber Puja Mantra and Rituals

मंदिर में पूजा विधि (Dhanteras 2025 Kuber Puja Mantra and Rituals)

आज पीले या सफेद वस्त्र पहनें. शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, शहद, दही, घी और शक्कर से अभिषेक करें. अभिषेक के दौरान ॐ नमः शिवाय और ॐ ह्रीं श्रीं कुबेराय नमः मंत्रों का 108 बार जाप करें. इसके बाद सुगंधित फूल, बिल्वपत्र, चंदन और कुबेर यंत्र अर्पित करें. अंत में दीप जलाकर आरती करें और धनवृद्धि की प्रार्थना करें.

घर में कैसे करें पूजा (Dhanteras 2025 Kuber Puja Mantra and Rituals)

अगर मंदिर न जा सकें, तो घर में उत्तर दिशा की ओर मुख करके भगवान शिव और कुबेर की तस्वीर या शिवलिंग स्थापित करें. दूध और जल से अभिषेक करें, हल्दी, अक्षत और धूप-दीप अर्पित करें. इसके बाद धनतेरस के शुभ मुहूर्त में ॐ ह्रीं श्रीं कुबेराय नमः मंत्र का जाप कर धनवृद्धि की कामना करें.

Also Read This: Dhanteras 2025 : धनतेरस के दिन करें ये खास उपाय, सालभर होगी धन की वर्षा …