Dhanteras 2025 Shopping Record: धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की खरीदारी:₹60 हजार करोड़ का सोना-चांदी बिका, पिछले साल से 25% ज्यादा; मारुति ने सबसे ज्यादा कारें बेचीं

इस साल की धनतेरस भारत के बाजारों के लिए ऐतिहासिक रही. देशभर के व्यापारियों ने बताया कि इस शुभ मौके पर खरीदी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. ऑल इंडिया ट्रेडर्स कॉन्फेडरेशन (CAIT) के अनुसार, इस धनतेरस पर देश में कुल 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी हुई.

सबसे ज्यादा बिक्री सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल और घरेलू उत्पादों में देखने को मिली. केवल गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी की बिक्री ही ₹60,000 करोड़ के पार पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में करीब 25% ज्यादा है.

Also Read This: ‘वोटिंग लिस्ट ठीक करो, वरना चुनाव मत कराओ..’; महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने वोटर कार्ड पर उठाए सवाल, EC को दे दी सीधी चेतावनी

Dhanteras 2025 Shopping Record
Dhanteras 2025 Shopping Record

सोना-चांदी की चमक सबसे तेज, ₹60 हजार करोड़ की बिक्री (Dhanteras 2025 Shopping Record)

त्योहारी भीड़ इस बार ज्वेलरी बाजारों में उमड़ पड़ी. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज अरोड़ा के मुताबिक, “इस बार ज्वेलरी की बिक्री ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सिर्फ दिल्ली में ही 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ.”

हालांकि, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का कहना है कि सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के कारण बिक्री की मात्रा में लगभग 10% की गिरावट आई, लेकिन कीमत बढ़ने की वजह से कुल मूल्य में बड़ी बढ़त हुई है.
पिछले साल धनतेरस पर जहां करीब 39 टन सोना बिका था, वहीं इस बार यह आंकड़ा 36 टन के आसपास रहा.

जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने भी बताया कि मात्रा में थोड़ी कमी जरूर रही, लेकिन ग्राहकों का उत्साह बरकरार था. “उच्च दामों के बावजूद लोगों ने खूब खरीदारी की, खासकर सोने के सिक्कों की मांग सबसे ज्यादा रही,” उन्होंने कहा.

Also Read This: नॉनवेज बिरयानी पर ठांय-ठांयः रेस्टोरेंट में वेज की जगह परोसी Non Veg Biryani, भड़के चार युवकों ने होटल संचालक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल (Dhanteras 2025 Shopping Record)

  • सोना: पिछले एक साल में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹76,162 से बढ़कर ₹1,29,584 हो गई, यानी करीब ₹53,422 की बढ़ोतरी (70%).
  • चांदी: एक किलो चांदी का भाव ₹86,017 से बढ़कर ₹1,69,230 पहुंच गया, लगभग ₹83,213 की छलांग (96%).

बर्तन और किचन अप्लायंसेज में ₹15,000 करोड़ की बिक्री

धनतेरस पर पारंपरिक रूप से धातु के बर्तन, किचन अप्लायंस और सजावटी वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार भी लोगों ने जमकर खरीदारी की.

CAIT के अनुसार:

  • ₹15,000 करोड़ के बर्तन और किचन उपकरण बिके.
  • ₹10,000 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि) की बिक्री हुई.
  • ₹3,000 करोड़ के डेकोरेटिव आइटम्स, दीपक और पूजा सामग्री बिकी.
  • ₹12,000 करोड़ के ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयां, वस्त्र और वाहन खरीदे गए.

CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि “सरकार द्वारा जीएसटी दरों में राहत और पीएम मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान ने इस बार की बिक्री को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई. लोग भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे छोटे व्यापारी और कारीगरों को फायदा हो रहा है.”

Also Read This: ‘तो अल्लाह कसम पाकिस्तान की सेना को भारतीय बॉर्डर तक सुरक्षा नहीं मिलेगी..’, अफगान मंत्री की शहबाज-मुनीर को सख्त चेतावनी

मॉल और लोकल बाजारों में जबरदस्त भीड़ (Dhanteras 2025 Shopping Record)

इस बार पारंपरिक बाजारों से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह ग्राहक सुबह से रात तक खरीदारी करते नजर आए.
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के डायरेक्टर संदीप सेठगल ने बताया, “धनतेरस की सुबह से ही जबरदस्त ग्राहक भीड़ रही. खासकर 55 इंच या उससे बड़े टीवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. हम पिछले साल की तुलना में 30% ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं.”

ऑटो सेक्टर में भी उछाल, ₹8,000 करोड़ की कारें बिकीं

धनतेरस पर कार शोरूम में भी उत्सव जैसा माहौल रहा. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने बताया कि दो दिन में करीब 1 लाख कारें बिकीं, जिससे कुल कारोबार ₹8,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल भी मार्केट में लीड ली, कंपनी ने करीब 50,000 कारें बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 20% अधिक है. वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया और लगभग 14,000 गाड़ियां बेचीं.

Also Read This: दिवाली से पहले दर्दनाक हादसा… मुंबई से बिहार जा रही चलती ट्रेन से गिरे तीन युवक, दो की मौके पर मौत ; एक गंभीर