पिछले कुछ दिनों से तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड-साउथ इंडियन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की शादी को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर इस शादी की तारीख की तेजी से वायरल हो रही है. खबर है कि ये कपल वेलेंटाइन डे पर शादी करने वाला है.

कब शादी करेंगे धनुष और मृणाल

खबरों की मानें, तो 42 साल के धनुष (Dhanush) और 33 साल की मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) वेलेंटाइन डे पर यानी 14 फरवरी 2026 को शादी के बंधन में बांधने जा रहे हैं. खबर है कि ये एक प्राइवेट फंक्शन होने वाला है, जिसमें उनके करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल होंगे. फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग के समय एक्टर भी मुंबई पहुंचे थे, यहां से दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे थे. जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते के कयास लगने शुरू हुए थे.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं धनुष-मृणाल?

सोशल मीडिया पर धनुष (Dhanush) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. खबरों में चल रहा है कि दोनों ने अपना रिश्ता फिलहाल दुनिया की नजर से छुपा रखा है. हालांकि दोनों ने ही कंफर्म नहीं किया है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में धनुष (Dhanush) के साथ अपने रिश्ते की खबरों को मजेदार अफवाह बताते हुए मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने कहा- “धनुष सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं.”

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

तलाकशुदा और दो बेटों के पिता हैं धनुष

बता दें कि धनुष (Dhanush) ने साल 2004 में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी किया था. इस शादी से उनके दो बेटे यात्रा (20 साल) और लिंगा (16 साल) हैं. हालांकि साल 2022 में दोनों ने अपने सेपरेशन का ऐलान किया और 2024 में उनके तलाक पर कोर्ट की मुहर लग गई.