रेणु अग्रवाल, धार, गुना। मध्यप्रदेश के धार जिले में बरसाती नाले में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। घटना धार जिले के खटामी गांव की है। तीनों मासूम बच्चिया नाले में नहाने के लिए गई थीं। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां घर के पास ही बरसाती नाले में नहाने गई थीं, लेकिन पानी अधिक बहने पर तीनों डूब गईं। हादसे के वक्त परिजन खेत में मजदूरी करने के लिए गए थे। घटना की जानकारी लगते ही वो मौके पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकालकर तुरंत ही ड़ही के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि ग्राम खटामी में दर्दनाक हादसा हुआ है। नाले में नहाते समय आशा उम्र 6 वर्ष, कुंदी उम्र 8 वर्ष और गुंदी उम्र 6 वर्ष की डूबने से मौत हुई है। कुंदी और गुंदी दोनों सगी बहने थी। वही एक रिश्तेदार हैं।
रस्सी के सहारे नाला पार करने को मजबूर ग्रामीण
गुना जिले की मक्सूदनगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले बजरंगपुरा गांव के लोग पुल नहीं होने से रस्सी के सहारे नाला पार करने को मजबूर है। कई बार आवेदन देने के बाद भी गांव के लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई। दरअसल यहां पर करीब 8 से 10 घर है। लोगों को गांव से बाहर जाने के लिए नाला पार करने पड़ता है, लेकिन पुल नहीं होने से बरसात में भारी समस्याओं का सामना करने पड़ता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक