रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला (Bhojshala) में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 35वां दिन है। गुरुवार सुबह 8 बजे ASI की टीम मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। भोजशाला में पिछले दो दिनों से उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में खुदाई चल रहा हैं, जिसे आज आगे बढ़ाया जाएगा।

वहीं कमाल मौलाना दरगाह परिसर में केमिकल ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है। यहां परिसर में शिलालेख की सफाई करने के साथ ही पेपर स्टांप पर उकेरने का काम भी चल रहा है। भोजशाला के गर्भगृह में स्तंभों की विशेष वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जा रही है।

34th day of Bhojshala survey: दरगाह परिसर में किया गया केमिकल ट्रीटमेंट, गर्भगृह में स्तंभों की हुई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

भोजशाला परिसर और इससे लगे 50 मीटर के क्षेत्र में आने वाले अनेक स्थलों पर परीक्षण करना अभी बाकी है। कल भी टीम के सदस्यों ने कमाल मौलाना परिसर में काम किया था। जहां पर शीलालेखों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस पर लिखी भाषाओं का अध्ययन किया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि टीम के सदस्य पहले इन स्तंभों व आकृतियों पर केमिकल का उपयोग करके उसे साफ कर रहे है।

25 April Love Horoscope : इनको मिल सकता हैं मनचाहा प्यार, इन्हें भुगतना पड़ेगा खामियाजा, जानिए कपल्स और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

टीम के सदस्यों अलग-अलग समूहों में बांटकर काम कर रहे हैं। 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई है। सर्वे रिपोर्ट को लेकर इंटरनल तैयारी की जा रही है। कार्य को लेकर समय बढ़ाने की मांग जो की गई हैं, उसमें कोर्ट के समक्ष अभी तक हुए कार्यों को पेश किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H