रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला (Bhojshala) में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 33वां दिन है। सुबह ASI की टीम 32 मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। आज मंगलवार होने के चलते हिंदुओं को पूजा पाठ की अनुमति है। इसके तहत आज भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ और सरस्वती मंत्र हवन पूजन किया जाएगा।

भोजशाला में हिंदू श्रद्धालुओं का लगभग 8:30 बजे से प्रवेश करना प्रारंभ हो जाएगा। 11:00 बजे हिंदू श्रद्धालुओं के द्वारा भोजशाला को खाली कर दिया जाएगा। आज 12:00 बजे तक भोजशाला के पीछे की ओर सर्वे जारी रहेगा। 12:00 बजे बाद भोजशाला के अंदर सर्वे होगा।

32nd day of Bhojshala survey: भोजशाला और दरगाह के शिलालेखों की हुई कार्बन डेटिंग, ASI कर सकती है सर्वे अवधि बढ़ाने की मांग

कल दरगाह परिसर, गर्भगृह में लगे शिलालेख और यंत्रों को पॉइंट आउट जो किए गए थे। हिंदू संगठन के गोपाल शर्मा ने बताया कि अधिकारी आज भी कार्बन डेटिंग करेंगे। सोमवार को भोजशाला के अंदर बाहर सर्वे का कार्य जारी रहा। वहीं पीछे की ओर उत्तर में एक नया सर्किल बनाया गया है, जिसमें डीगिंग की जा रही है।

MP Morning News: हनुमान जयंती की धूम, आज आएगा 5वीं-8वीं बोर्ड का रिजल्ट, JP नड्डा का एमपी दौरा, CM मोहन का तूफानी प्रचार जारी, कांग्रेस नेता भी भरेंगे चुनावी हुंकार

आपको बता दें कि भोजशाला में लगातार 2 से 3 दिनों में अधिकारियों की संख्या और मजदूरों की संख्या बढ़ी है, कार्य में तेजी आई है, क्योंकि 29 अप्रैल को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को हाई कोर्ट में टाइटल को लेकर रिपोर्ट करना है। हालांकि दोनों ही पक्ष दावा कर रहे हैं कि अभी काम कम हुआ है। परिसर बड़ा है इसलिए सर्वे की अवधि भी बढ़ेगी। हाईकोर्ट में ASI के अधिकारी सर्वे की टाइम लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H