रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला (Bhojshala) के ASI सर्वे का आज 25वां दिन (25th Day of ASI Survey) है। सोमवार यानी 15 अप्रैल को भी सुबह 8 बजे से एएसआई टीम के 18 अधिकारी-कर्मचारी, 20 मजदूरों और आधुनिक उपकरणों के साथ भोजशाला पहुंचे। वहीं आज अधिकारी और मजदूरों की संख्या कल के मुकाबले कम है।

बताओ क्या जमाना आ गयाः डांट से बचने 10 साल के बच्चे ने बताई किडनैप की झूठी कहानी, बाइक का नंबर निकला कार का

सर्वे का आज 25वां दिन

केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन भोजशाला में कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। आज सर्वे का 25वां दिन है। जिसे लेकर एएसआई के अधिकारियों और मजदूरों ने सुबह 8 बजे प्रवेश कर लिया। वहीं बीते तीन दिनों से अधिकारियों की संख्या कम देखी जा रही थी, तो शनिवार को 21 सदस्यों के दल, 29 मजदूर सहित पक्षकार सर्वे में शामिल हुए। वहीं आज फिर ये संख्या घट गई है। जिससे सर्वे की गति पर असर पड़ सकता है।

MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

बता दें कि टीम द्वारा कल यानी 14 अप्रैल को भोजशाला परिसर के पीछे 3 साइट और गर्भगृह के पास डिगिंग का कार्य जारी रहा। वहीं हवन कुंड की मैपिंग की मिट्टी हटाई गई। जानकारी के अनुसार, भोजशाला में हुए अब तक के सर्वे में सीढ़ियां, दीवार, शिलालेख, पत्थरों के भित्ति चित्र और अक्कलकुइया के पास सर्वे किया गया है। फिलहाल अभी भोजशाला के गर्भगृह के पास कच्चे स्थान पर खुदाई का काम हो रहा है।

Weather Update Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, इन 11 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

वहीं, सर्वे में मिलने वाले सभी शिलालेख और पत्थरों की सफाई कर उनकी फोटो-वीडियो ले लिए गए हैं। जिसके बाद उनकी क्लीनिंग कर उन्हें लैब में भेजा जाएगा। आज हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद भी भोजशाला में सर्वे के लिए पहुंचे। भोजशाला परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

MP में बदमाशों के हौसले बुलंदः भोपाल में गाड़ियों में तोड़फोड़ और तलवार से घरों पर हमला, खंड़वा में नशे में धुत युवक ने कार के कांच फोड़े

सर्वे को लेकर आशीष गोयल ने कहा कि तेज गर्मी के कारण सर्वे का समय बढ़ सकता है। वहीं मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मेडिकल कैंप के लिए कलेक्टर से बात की गई है। इसके साथ ही 50 मीटर के परिधि में सर्वे के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के लिए एक आवेदन भी दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H