रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला में एएसआई सर्वे का आज 39वां दिन था, आज 37 मजदूर और 13 अधिकारी सर्वे के लिए परिसर में पहुंचे थे। वहीं शाम 5 बजे सर्वे समाप्त कर एएसआई की टीम निकल गई। वहीं मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि आज टीम ने पीछे की ओर पश्चिम क्षेत्र में लेवलिंग का काम किया है, जबकि उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में काम बंद था, जो तीन लेयर में दीवार निकली है वहां पर स्पॉट लगाए हैं और चेक किया गया कि दीवार कितनी अंदर गई है। उन्होंने बताया कि दरगाह परिसर में आज सर्वे का काम बंद था। 

BIG BREAKING: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, धार भोजशाला सर्वे के लिए ASI को मिला 8 हफ्ते का और समय


वहीं हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि टीम के द्वारा गर्भ गृह में भी काम चल रहा है आज मिट्टी हटाने का काम किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर दिशा में मिट्टी हटाने का काम चल रहा है और सपोर्ट में पत्थरों की दीवार बनाई जा रही है, दक्षिण दिशा में भी काम चल रहा है, गर्भगृह में गति से काम चल रहा है।

नाबालिग से गैंगरेप: 4 माह का गर्भ ठहरने पर हुआ खुलासा, चार फरार आरोपियों की तलाश  

बता दें कि इससे पहले रविवार को सर्वे के 38वें दिन एएसआई की टीम के 20 अधिकारी 37 मजदूरों के साथ भोजशाला पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक अब तक सर्वे के दौरान कई प्राचीन अवशेष भी मिले है जिन्हें विभिन्न तकनीकों के माध्यम से जांच कर एसआई की टीम ने संरक्षित कर लिया है। वहीं दूसरे जो स्ट्रक्चर मिले हैं वहां से मिट्टी हटाने का काम अब भी जारी है।

हाईकोर्ट ने 8 सप्ताह का दिया अतिरिक्त समय 

बता दें कि हाईकोर्ट ने धार भोजशाला के सर्वे के लिए ASI को 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है। कोर्ट ने 4 जुलाई के पहले अधिकारियों को फाइनल रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इंदौर हाईकोर्ट में आज धार भोजशाला के सर्वे के लिए और समय की मांग की गई थी। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे अवधि पर रोक लगाने की याचिका लगाई थी लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका ख़ारिज कर कर दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सर्वे की समय अवधि को बढ़ा दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H