रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला का कोर्ट के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 58 वें दिन सर्वे के लिए ASI के 18 अधिकारी और 33 मजदूर सुबह 8:00 बजे भोजशाला परिसर पहुंचे। हिंदू एवं मुस्लिम पक्षकार की उपस्थिति में सर्वे किया जा रहा है।
शुक्रवार को भोजशाला परिसर में मुसलमानों को नमाज अदा करने की अनुमति थी, इसी के तहत परिसर में नमाज अदा करने के पूर्व 12:00 बजे तक ही एएसआई की टीम ने सर्वे किया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक भोजशाला में नमाज अदा की। बता दें कि कल भोजशाला में उत्तर की और खुदाई करने पर दो पिलर बेस एवं आकृतियां वाले पिलर मिले। इसके अलावा छोटे-मोटे अवशेष भी मिले है।
वहीं यज्ञ कुंड के समीप दीवार की लेयर दिखाई दे रही थी वहां की मिट्टी हटाने का कार्य जारी रहा। इस दौरान वीडियोग्राफी फोटोग्राफी जारी रही। निकलने वाले अवशेषों की क्लीनिंग और ब्रशिंग की जा रही है और उनको नंबरिंग किया जा रहा है। यह दावा हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के याचिकाकर्ता आशीष गोयल के द्वारा किया गया था। अब्दुल समद के अनुसार भी भोजशाला में उत्तर की ओर मिट्टी हटाने पर अवशेष मिल रहे हैं। भोजशाला परिसर के बाहर और अंदर के चारों तरफ त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम है। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर प्रतिबंध है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक