रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला (Bhojshala) में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 39वां दिन है। सोमवार की सुबह ASI की टीम मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपना है। वहीं एएसआई ने सर्वे के लिए 8 सप्ताह और बढ़ाने का समय मांगा है, आज इसपर सुनवाई होगी।

भोजशाला में दरगाह परिसर में सर्वे लगातार जारी है। अभी तक तीन दीवारों की लेयर, सनातनी अवशेष, गौमुख, मूर्तियां, खो, कई शिलालेख मिलने का दावा दोनो ही पक्ष अलग अलग तरीके से कर चुके है। दरगाह परिसर में मिले शिलालेख की केमिकल से क्लीनिंग की गई है। मुस्लमि पक्षकार अब्दुल समद का दावा है कि दरगाह परिसर में केमिकल टीम का काम पूर्ण हो चुका है। वही गोपाल शर्मा ने बताया कि टीम के द्वारा गर्भगृह के सामने की ओर उत्तर दक्षिण दिशा में उत्खनन का कार्य चल है। कमाल मौलाना दरगाह परिसर में केमिकल ट्रीटमेंट व पेपर स्टांपिंग का भी कम दिन भर चला है।

38th day Dhar Bhojshala survey: कल भी जारी रहेगा सर्वे, दरगाह परिसर में केमिकल ट्रीटमेंट का काम पूरा

कल ASI ने दिनभर दीवारों के समीप मिट्टी हटाने, उसकी गहराई नापने और दीवार कहां जा रही है, इस पर काम किया है। वहीं स्मारक में तीन तरफ खुदाई का कार्य जारी रहा। आज भी सर्वे जारी रहेगा। अपने नियमित समय पर टीम भोजशाला परिसर में पहुंच चुकी है। कल दोनों ही पक्षों ने दावा किया है कि 11 बजे माननीय उच्च न्यायालय में एएसआई की एप्लीकेशन पर सुनवाई होना है।

MP Morning News: यूपी और झारखंड दौर पर CM मोहन, कांग्रेस नेता ग्वालियर चंबल में भरेंगे हुंकार, एमपी आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, BJP के पक्ष में करेंगे प्रचार

वहीं भोजशाला के चारों तरफ त्रिस्तरीय सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। शहर में भी सुरक्षाबल तैना किए गए हैं। आज हाईकोर्ट में ASI की टीम के द्वारा इन 38 दिनों में किए गए सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी और कितना काम बाकी है, क्यों 8 सप्ताह का समय और चाहिए यह कोर्ट को बताकर समय अवधि ली जाएगी। जीपीआर मशीन और कई आधुनिक मशीनों की आमद भोजशाला में होना है, जिससे कि आने वाले दिनों में सर्वे की गति और बढ़ेगी। जिससे भोजशाला का टाइटल क्लियर होने में मदद मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H