रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में आज मंगलवार को हिंदू श्रद्धालुओं के द्वारा सुबह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। देवी सरस्वती की आराधना कर मंत्रों का जाप किया गया। महिला श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठ कर भोजशाला से निकलते समय नाचते गाते नजर आई।

बता दें कि कल आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के द्वारा भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट उच्च न्यायालय में सबमिट की गई है। रिपोर्ट पेश होने के बाद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। बड़ी सख्या में श्रद्धालु आज भोजशाला परिसर स्थित मंदिर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू श्रद्धालुओं को विश्वास है कि यह रिपोर्ट हिंदुओं के पक्ष में ही आएगी। हिंदुओं की जीत होगी, सनातन की जीत होगी। इसी से उत्साहित होकर हिंदू श्रद्धालु आज भोज शाला में पहुंचकर बाहर निकलने पर खुशी जताते नजर आए। महिला श्रद्धालु भजन गाते हुए नजर आई। भोजशाला सर्वे मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी। सुनवाई को लेकर श्रद्धालु उत्साहित है।

नगर निगम सदन में “थूक” पर बवालः बीजेपी पार्षदों ने जताई आपत्ति, सभापति से मांगा वीडियो फुटेज

राजधानी में बीच सड़क धर्मांतरणः तीन महिलाओं के धर्म का प्रचार करते और पांपलेट बांटते वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m