रेणु अग्रवाल, धार। Dhar Bhojshala Survey 96th Day: ऐतिहासिक भोजशाला सर्वे का 96वां दिन है। आज सर्वे में 10 अधिकारी और 38 मजदूर शामिल हुए। हालांकि आज मंगलवार है और अंदर हिंदू श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस वजह से 11 बजे तक सर्वे का काम शुरू नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी परिसर के बाहर उत्तरी पूर्वी कोने में सर्वे चल रहा हे जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। हिंदू पक्ष ने कल दावा किया था कि खुदाई के दौरान विष्णु भगवान की चतुर्भुज नारायण रूप में मूर्ति प्राप्त हुई है। 

साथ ही यह भी दावा किया गया कि तीन अन्य अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिन पर आकृतियां बनी हुई है। जिन्हें ASI ने संरक्षित किया है। यह दावा भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने किया था। 

भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा के अनुसार मिट्टी उत्खनन का काम उत्तरी पूर्वी हिस्से में लगातार जारी है। पूर्व में कृष्ण भगवान और शंकर जी की मूर्ति मिली थी, उस जगह पर मिट्टी हटाने का काम किया गया। यहां से लगातार अवशेष मिल रहे हैं। वहीं से कल विष्णु भगवान की चतुर्भुज नारायण की मूर्ति प्राप्त हुई है। एवं तीन अन्य अवशेष प्राप्त हुए हैं। 

वहीं कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल समद के अनुसार उत्तरी पूर्वी कोने में लगातार 6 से7 दिनों से उत्खनन का कार्य जारी है। अब उन्होंने उसमें खुदाई शुरू की है। 4 फीट नीचे तक खुदाई कर दी गई है। उसमें कुछ  इंसानी हड्डियां मिली थी। जिसे ASI ने  रीति रिवाज केअनुसार तस्लीम किया है। कोई भी पार्ट का टुकड़ा नही मिला। हमारी आपत्ति यही है कि जो यहां ASI ने मलबा डाला है, उसमें सन लिखिए। उसे सर्वे में मत जोड़िए। अब्दुल समद ने सर्वे पर प्रश्न चिन्ह भी लगाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m