रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के ऐतिहासिक भोजशाला सर्वे में तलघर और सीढ़ियां मिली है। तलघर के सर्वे में और बहुत सारे तथ्य सामने आएंगे। उक्त बातें आज धार पहुंचे लखनऊ के याचिकाकर्ता कुलदीप तिवारी ने कही। उन्होंने बताया कि कुलदीप तिवारी वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया की दो याचिकाएं इंदौर हाईकोर्ट में लगाई है। हमारी बात सुनी गई है। हमने तथ्यों के साथ अपनी बातों को रखा, उसके बाद हाईकोर्ट ने एएसआई सर्वे के निर्देश दिया हैं।
बिल्डिंग से छेड़छाड़ तोड़फोड़ नहीं
सर्वे में बहुत सारी चीजें निकल कर आ रही हैं। तलघर का सर्वे करेंगे तो उसमें भी बहुत सारे फैक्ट्स आएंगे जो कि अभी तक छुपे हुए थे। निश्चित ही हम इस मामले में बहुत जल्द विजय प्राप्त करेंगे। सर्वे में शामिल होने के लिए इंदौर हाई कोर्ट ने लिखा है कि दो रिप्रेजेंटेटिव शामिल हो सकते हैं। मैं लखनऊ में रहता हूं तो रोज सर्वे में सम्मिलित नहीं हो सकता आज आया हूं पूजा में भी सम्मिलित हुआ हूं सर्वे में भी आज मैं रहूंगा। सुप्रीम कोर्ट में कल बहस हुई थी। साफ-साफ यह कह दिया है कि सर्वे हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर जारी रहेगा। सर्व पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं लगेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है बिल्डिंग से छेड़छाड़ या किसी भी प्रकार से तोड़फोड़ नहीं होगा, हम उसका पालन कर रहे हैं।
देश हमारा, संस्कृति हमारी और देश के संसाधन भी हमारे
एएसआई भी कोर्ट के निर्देशों का पालन कर रहा है। सर्वे जारी रहेगा, खुदाई भी होगी, कार्बन डेटिंग भी होगी। खम्बों से लेकर जमीन से लेकर मूर्तियों से जो भी साक्ष्य है हम निकालेंगे और सब कुछ सामने दिख रहा है। कुछ छिपा नहीं है। हम लोग न्यायिक लड़ाई लड़ने वाले हैं। देश हमारा, संस्कृति हमारी और देश के संसाधन भी हमारे हैं। तो हम बाहर जाकर उपद्रव नहीं काटते, हम न्यायिक लड़ाई लड़ते हैं। न्यायिक लड़ाई लड़ने के लिए साक्षयों तथ्यों को कोर्ट के सामने रखना है। कोर्ट के सामने रखकर ही हम विजय पा रहे हैं किसी भी प्रकार का हो हल्ला नहीं कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक