रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के ऐतिहासिक भोजशाला का एएसआई (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के 64 वें दिन शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की। मुस्लिम समाज द्वारा आज सांकेतिक विरोध स्वरूप हाथों में काली पट्टी बांधकर नमाज के लिए पहुंचे थे। नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में भौतिक उत्खनन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने की मांग की गई है।

मुस्लिम समाज के शहर काजी वकार सादिक एवं कमाल मौला इंतजामिया कमेटी के सदर जुल्फिकार पठान ने मीडिया से चर्चा की। बताया कि यहां पर मस्जिद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का (फिजिकल एक्सकैवेशन) पालन नहीं हो रहा है उसी के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर सांकेतिक मौन विरोध किया है। हमारी मांग है कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अक्षरशः पालन करें। यदि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जाता और फिजिकल एक्सकैवेशन बंद नहीं किया जाता है तो मुस्लिम समाज बड़ा आंदोलन करेगा। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे के दौरान मंगलवार को हिंदू पक्ष को हनुमान चालीसा का पाठ और शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज अता करने की अनुमति दी है।

बिजली दफ्तर में किसानों का हंगामाः केबल जलने से 20 दिनों से गांव में बत्ती गुल, खेत सूखे,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H