![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक भोजशाला के एएसआई सर्वे के 40 वें दिन हनुमान चालीसा का पाठ और देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी। आज मंगलवार को अयोध्या के नृत्य गोपाल दास की शिष्या शिखा दास भोजशाला परिसर में होने वाले सत्याग्रह में उपस्थित रहेगी। भोजशाला परिसर में लगभग 1 घंटे तक हिंदू श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठ और देवी सरस्वती की आराधना करेंगे।
बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेश पर भोजशाला में सर्वे का आज 40 वां दिन है। सर्वे का समय बढ़ाने की मंजूरी कोर्ट ने एएसआई को दी है। दोनों पक्षों की मौजूदगी में भोजशाला परिसर में आज एएसआई के द्वारा सर्वे किया जाएगा। दरगाह परिसर में भी सर्वे लगातार जारी रहेगा। सर्वे में अभी तक तीन दीवारों की लेयर, सनातनी अवशेष, गौमुख, मूर्तियां, खो समेत कई शिलालेख मिलने का दावा कर चुके है। अब्दुल समद का दावा है कि टीम ने पीछे की ओर लेवलिंग का काम किया है एवं उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में काम बंद था जो तीन लेयर में दीवार निकली है वहां पर स्पॉट लगाए हैं कि उसको ही चेक किया जा रहा है की दीवार कितनी अंदर गई है। गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्वे का मुस्लिम समाज के द्वारा जो आपत्ति ली गई थी उसे खारिज कर दिया गया है। अब जीपीएस जीआरएस मशीन का सहारा लिया जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read more: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक