रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान के बाद सियासी खलबली मच गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई विधायक और नेता हमारे संपर्क में है। 2028 में कांग्रेस सरकार बनाएगी। वहीं इस दावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि किसके संपर्क में कौन है, उनकी तो लड़ाई खत्म हो नहीं रही है। सपने देखने पर कोई बैन नहीं है, न ही कोई नियम है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो 20-25 साल से सपने ही देख रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मंगलवार को धार जिले पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं भाजपा जिला कार्यालय में पीएम मोदी के दौरे को लेकर बैठक की गई। इस दौरान संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, मंत्री चैतन्य काश्यप, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो उमंग सिंघार जैसा हो’, अनूपपुर में लगे नेता प्रतिपक्ष को CM बनाने के नारे, 2028 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा, BJP विधायकों से संपर्क का भी खुलासा
कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
मीडिया से चर्चा करते हुए हेमंत ने बताया कि पीएम मित्र पार्क में प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को धार जिले के भैसोला पहुंचेंगे। जहां वे पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री का कल जन्मदिन भी है, इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
रोजगार और लाभ भी मिलेगा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 72000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और तीन लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 14 जिले के किसान शामिल होंगे। पीएम के इस कार्यक्रम में सीएम समेत मंत्री, सांसद-विधायक समेत कई लोग शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार को सीएम बनाने की मांग पर सियासत: कांग्रेस ने बताया मजबूत कॉम्पिटिटर, BJP बोली- चुनाव से पहले बना रहे लिस्ट, 50 साल और विपक्ष में रहेंगे
एकजुट होने की अपील
हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पीएम मित्र पार्क विकास की इबारत लिखेगा। साथ ही प्रधानमंत्री मित्र पार्क के रूप में एक बड़ी सौगात देने के साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत संकल्प को साकार करेंगे। धार जिले के भैसोला में 2158 एकड़ में 2000 करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें