रेणु अग्रवाल, धार। जन्मदिन की पार्टी मनाना है तो अब सावधान हो जाए। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने डीजे और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका असर अब कार्रवाई के तौर पर भी देखने को मिल रहा है। बीती रात धार जिले में दो स्थानों पर बर्थडे पार्टी मनाना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने स्पीकर जब्त कर आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि शहर के मांडू रोड और नौगांव क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी के लिए बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर जश्न मनाया जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्पीकर जब्त कर लिए। साथ ही आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

BRTS पर बवाल, उमा भारती के बाद कांग्रेस ने उठाए सवाल: कहा- गलत तरीके से हुआ था निर्माण, कॉरिडोर के जांच की मांग, BJP ने किया पलटवार

मांडव रोड स्थित एक निजी गार्डन में बर्थडे पार्टी का आयोजन चल रहा था। जहां पर डीजे और लाउडस्पीकर तय डेसीबल व नियमों के अनुसार नहीं चलाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सांउड सिस्टम जब्त कर डीजे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सीएम के निर्देश का कितना असर ? अमानक लाउडस्पीकर व खुले में मांस बिक्री की जमीनी हकीकत जानने ADGP और SP पहुंचे ग्राउंड जीरो  

इसी तरह नौगाव थाना अंतर्गत भृम्हाकुंडी में भी एक मकान में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। यहां भी नौगाव पुलिस सूचना के आधार पर पहुंची और सांउड सिस्टम जब्त कर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus